इनसान महान पैदा नहीं होता है, उसके विचार उसे महान बनाते हैं.October 02, 2019!
- Pramod Singh
- Aug 7, 2020
- 1 min read
Updated: Feb 20

व्यक्ति अपने विचारों के सिवाय कुछ नहीं है. वह जो सोचता है, वह बन जाता है.
कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है. क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है.
ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है. यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है.
धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है.
गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में.
आप जो करते हैं वह नगण्य होगा. लेकिन आपके लिए वह करना बहुत अहम है.
हम जो करते हैं और हम जो कर सकते हैं, इसके बीच का अंतर दुनिया की ज्यादातर समस्याओं के समाधान के लिए पर्याप्त होगा.
किसी देश की महानता और उसकी नैतिक उन्नति का अंदाजा हम वहां जानवरों के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं.
कोई कायर प्यार नहीं कर सकता है; यह तो बहादुर की निशानी है.
बापू ने कहा कि स्वास्थ्य ही असली संपत्ति है, न कि सोना और चांदी.!
Σχόλια